विश्व रक्तदाता दिवस
विश्व रक्तदाता दिवस
विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) 14 जून को दुनिया भर
में मनाया जाता है।
थीम : Give blood and keep the world beating
कब हुई विश्व रक्तदाता दिवस
मनाने की शुरुआत?
पहला ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ वर्ष 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा
मनाया गया था और वर्ष 2005 में 58वीं विश्व स्वास्थ्य सभा में इसे वार्षिक वैश्विक
कार्यक्रम के रूप में घोषित किया गया था।
विश्व रक्तदाता दिवस का महत्व क्या है?
विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्त्व के बारे में जागरूकता फैलाना और जीवन बचाने में स्वैच्छिक अवैतनिक रक्तदाताओं के योगदान की पहचान करना है।
इस वैज्ञानिक के जन्मदिन पर मनाया जाता है रक्तदाता दिवस
यह दिवस ऑस्ट्रियाई जीवविज्ञानी और चिकित्सक, कार्ल लैंडस्टीनर की जयंती के उपलक्ष में मनाया जाता है, उन्हें आधुनिक रक्त ट्रांसफ्यूज़न का जनक माना जाता है। उन्होंने ही मानव रक्त में उपस्थित एग्ल्युटिनिन की मौजूदगी के आधार पर रक्तकणों का A, B और O समूह में वर्गीकरण किया था।

इस वर्गीकरण ने चिकित्सा विज्ञान में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी इसी खोज के कारण वर्तमान में करोड़ों लोग रोज़ाना रक्तदान करते हैं और लाखों लोगों की जिंदगियाँ बचाई जाती हैं। इस महत्त्वपूर्ण खोज के लिये ही कार्ल लैंडस्टाईन को वर्ष 1930 में नोबल पुरस्कार भी दिया गया था।
good
ReplyDeleteGood knowledge on blogging
ReplyDeleteज्ञानवर्धक पोस्ट .... 💐💐
ReplyDeleteBahut hi Shandar post
ReplyDeleteGood
ReplyDelete